खुशखबरी: दिल्ली में एक और रूट पर इसी महीने दौड़ेगी मेट्रो, इन इलाकों में आसान होगा सफर
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है. यहां मेट्रो प्रोजेक्ट के चौथे चरण में मुकुंदपुर से मौजपुर के बीच 13.39 किलोमीटर के निर्माणधीन कॉरिडोर के करीब 4 किलोमीटर हिस्से (मजलिस पार्क से जगतपुर तक) पर इसी महीने मेट्रो संचालन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. इस हिस्से पर तीन मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. वहीं, बाकी हिस्से पर मेट्रो संचालन को लेकर इस साल के आखिर तक इंतजार करना होगा. इस हिस्से पर मेट्रो संचालन से कई इलाकों के लोगों का सफर आसान हो जाएगा.
यमुना नदी को पार करेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो Phase- 4 में 6 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें एक कॉरिडोर मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) का विस्तार लाइन मुकुंदपुर से मौजपुर-बाबरपुर के बीच का है. यमुना नदी को पार करने वाला यह कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड बनाया गया है. इस कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन बुराड़ी क्रॉसिंग, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होंगे. इसमें फिलहाल पहले चरण में मजलिस पार्क के बाद 3 नए स्टेशन बुराड़ी क्रॉसिंग, झड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव तक मेट्रो संचालन की मंजूरी मिलेगी.
दो चरणों में होगा काम
13.39 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर पहले एक साथ मेट्रो संचालन की योजना बनाई गई थी, लेकिन एक हिस्से पर निर्माण कार्य में देरी के चलते अब इसे 2 चरणों में खोलने का फैसला लिया गया है. पहले चरण में मजलिस पार्क से वाया बुराड़ी क्रॉसिंग से जगतपुर गांव के बीच का हिस्सा खोला जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सूरघाट से यमुना विहार तक खुलेगा.