Google Veo 3 Free: अब फ्री में गूगल से बनाएं AI वीडियो, स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस देखें
कम्पनी के अनुसार, इस वीकेंड ट्रायल में यूजर्स को 8 सेकंड तक के 720p वीडियो बनाने का मौका मिलेगा. इसके लिए Veo 3 Fast Model का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कम समय में वीडियो बनाता है लेकिन इसकी क्वालिटी थोड़ी कम होगी. Gemini ऐप पर यह सुविधा फ्री है.
Veo 3 AI टूल का इस्तेमाल करके बनाए वीडियो
यदि आप Google के नए Veo 3 AI टूल का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना चाहते हैं? तो इसके लिए Gemini ऐप की मदद ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर Gemini ऐप ओपन करें. इसके बाद होम पेज में तीन बिंदुओं वाले मेन्यू पर क्लिक करें. यहाँ आपको ‘वीडियो बनाने’ का एक नया ऑप्शन मिल जायेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं.
इसके बाद आपको वीडियो बनाने के लिए सीन की जानकारी देनी होगी. आप कोई भी इमेज या मॉडल अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप वीडियो में अपनी पसंद के अनुसार विज़ुअल स्टाइल, बैकग्राउंड म्यूजिक, मूड, टाइमिंग और डायलॉग भी जोड़ सकते हैं.
कुछ ही मिनटों में 8 सेकंड का वीडियो तैयार
आप Google के Veo 3 में सिर्फ वीडियो ही नहीं, बल्कि उसके साथ सिंक ऑडियो भी बन सकते हैं. Gemini को सभी जानकारी देने के बाद आपका 8 सेकेंड का वीडियो कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा.