हरियाणा में गलत आय बताने वालों पर सरकार सख्त, साढ़े 4 लाख BPL कार्ड बने रद्दी कागज के टुकड़े

0

चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते काफी समय से BPL परिवारों की संख्या को लेकर विवाद बना हुआ था. मुख्यमंत्री सैनी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जो भी गलत तरीके से आय दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, उन्हें बीपीएल सूची से बाहर किया जाएगा. इसी क्रम में सरकार द्वारा कई परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब फिर से एक लाख से ज्यादा और परिवारों को राशन कार्ड की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. जुलाई के महीने से इन्हें राशन नहीं मिल पाएगा.

लाखों परिवारों के कार्ड हुए रद्द

पिछले महीने भी 3 लाख से ज्यादा परिवारों के बीपीएल राशन कार्डों को काटा गया था. इस प्रकार देखा जाए तो बीते दो महीनों के दौरान करीब 4.45 लाख परिवार बीपीएल सूची से बाहर हो चुके हैं. मई के महीने में प्रदेश के बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या 52 लाख 50740 थी. वहीं अगर सदस्यों का हिसाब देखा जाए तो यह संख्या एक करोड़ 99 लाख 36943 पर पहुंच चुकी थी. यह संख्या मोटे तौर पर 2 करोड़ के लगभग हो जाती है. पिछले महीने जांच के दौरान 3,27,832 राशन कार्ड ऐसे मिले जो गलत आय से बीपीएल श्रेणी का लाभ उठा रहे थे, जिन्हें अब बीपीएल से बाहर कर दिया गया है. वहीं अब प्रदेश में 1,17,361 राशन कार्ड धारकों को इस श्रेणी से बाहर किया गया है.

घटी बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या

इन प्रयासों के बाद अब प्रदेश के बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या घटकर 48 लाख 5 हजार 547 रह गई है और सदस्यों की संख्या भी एक करोड़ 82 लाख 55,148 पर पहुंच चुकी है. राशन कोटे के हिसाब से देखा जाए तो जुलाई के महीने में सिरसा और फरीदाबाद जिलों में सबसे ज्यादा राशन कार्ड काटे गए हैं. सिरसा में 8779 बीपीएल राशन कार्ड, फरीदाबाद में 8356, हिसार में 7482, पंचकूला में 1921 बीपीएल राशन कार्ड काटे गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.