Govt Employees August Holiday: सरकारी कर्मचारियों की अगस्त में मौज, एक साथ मिलेगी 4 दिन की छुट्टी, करना होगा बस एक काम

0


हाइलाइट्स

  • अगस्त में लॉन्ग वीकेंड
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए मौका
  • 1 दिन की छुट्टी में 4 दिन का वीकेंड

Govt Employees August Holiday: अगस्त का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का सुनहरा मौका लेकर आया है। अगस्त में एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है। अगर सरकारी कर्मचारी सिर्फ एक दिन की छुट्टी ले लें तो उन्हें 4 दिन का वीकेंड मिल जाएगा।

कैसे मिलेगा 4 दिन का वीकेंड

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है। शनिवार 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश है। 17 अगस्त को रविवार है। अगर सरकारी कर्मचारी 14 अगस्त की छुट्टी ले लें तो उन्हें एक साथ 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा।

14 अगस्त – एक दिन की छुट्टी लीजिए।

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त – जन्माष्टमी

17 अगस्त – रविवार

4 दिन के लॉन्ग वीकेंड में प्लान कर सकते हैं ट्रिप

अगर आप 14 अगस्त की छुट्टी लेकर लॉन्ग वीकेंड इंजॉय करने का सोच रहे हैं तो आप एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

देहरादून

dehradun dhara

बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, लेकिन मैदानी इलाकों में जा सकते हैं। देहरादून में सहस्त्रधारा और रॉबर्स केव की सैर बेहतर विकल्प है। यहां की ठंडी हवा और हरियाली मन को आनंद से भर देती है।

उदयपुर

udaipur

अगस्त के महीने में उदयपुर जाना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है। मानसून में उदयपुर की ठंडी हवा और हरियाली मन को सुकून देती है। लेक पिचोला, सिटी पैलेस और मानसून पैलेस जैसी जगहें घूमना में आपको आनंद आएगा। रात में होने वाला कल्चरल शो देखकर राजस्थान की संस्कृति का आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश

ganga aarti

गंगा आरती और नैचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर ऋषिकेश लॉन्ग वीकेंड एंजॉय करने के लिए अच्छी जगह है। गंगा घाट पर बैठकर शांति और आध्यात्मिक आनंद मिलता है। आप एक अच्छे रिजॉर्ट में रुककर आराम भी कर सकते हैं।

जैसलमेर

jaisalmer

अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो जैसलमेर भी जा सकते हैं। 4 दिन का वीकेंड जैसलमेर की यात्रा के लिए काफी होगा। सुनहरे रेगिस्तान की रेत पर ऊंट की सवारी, सफारी और कैंपिंग का अलग मजा होता है। जैसलमेर में कैंपिंग की रातें यादगार होती हैं। ये पहाड़ों की कैंपिंग से भी ज्यादा रोमांचक होती हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.