GPM Road Accident: दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी पलटा, 20 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

0


GPM Road Accident: छत्‍तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कल्याणिका स्कूल के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी (मेटाडोर) अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार 20 से अधिक लोग घायल (GPM Road Accident) हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का गौरेला जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अमरैया टोला (GPM Road Accident) से बढ़ावनढांड गांव की ओर एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग मेटाडोर में सवार होकर जा रहे थे। वाहन में 20 से ज्यादा लोग बैठे थे। मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

CG GPM Road Accident

मची अफरा-तफरी, पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज कर रही है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Raipur Thana Suicide Attempt: थाने पहुंचे युवक से पुलिस ने पूछा क्‍या काम है? उसने कहा-मरना चाहता हूं और काट लिया गला..

हमारे पेज को फॉलो करें…

हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇



Leave A Reply

Your email address will not be published.