शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन काशी विश्वनाथ धाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन
वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवरात्रि के तृतीय दिवस पर 24 सितंबर बुधवार की शाम धाम परिसर स्थित ‘शिवार्चनम मंच’ पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक राकेश तिवारी ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मिलकर भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। उनके स्वर और भक्ति से ओत-प्रोत गायन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरा धाम देर तक भक्ति रस में सराबोर रहा और माहौल दिव्यता से गूंज उठा।

भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मां दुर्गा और भगवान शिव के भजनों का आनंद लिया और भक्ति भाव से लीन होकर इस अद्भुत अनुभव को आत्मसात किया।

