Airtel और Jio यूजर्स के लिए शानदार रिचार्ज प्लान लिस्ट, 200 रुपये से कम में मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी

0

गैजेट डेस्क, Jio New Recharge Plan List | अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि कंपनी के पास वैसे तो अपने यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है. आप माइजियो ऐप पर जाकर भी इनके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं, इन प्लान में आपको अलग- अलग बेनिफिट मिलते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है और इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी एक से बढ़कर एक है.

Jio के शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान

इस लिस्ट में पहला नंबर रिलायंस जियो के 189 रुपए वाले प्लान का आता है. अगर आप इस अफॉर्डेबल प्लान से रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपको 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इसमें रिचार्ज की स्थिति में कुल 2GB डाटा और 300 SMS का भी लाभ मिलता है. साथ ही, कंपनी की तरफ से इस प्लान में सभी जियो एप का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

इसी प्रकार जियो की तरफ से 198 रुपए वाला प्लान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिन यूजर्स को ज्यादा डाटा की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह प्लान एकदम बढ़िया है. इस प्लान में यूजर्स को 14 दिनों के वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. यह प्लान ज्यादा डाटा वाले यूजर्स के लिए एकदम बेहतरीन है.

एयरटेल के इस प्लान उडाई Jio की नींद

इसी प्रकार एयरटेल के पास भी 198 रुपए वाला प्लान मौजूद है, जो जियो के इन प्लान को काफी टक्कर देता हुआ नजर आता है. हम एयरटेल के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को कुल 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कई सारी एप का एक्सेस भी मिल रहा है. एयरटेल और जियो यूजर्स दोनों को ही यह रिचार्ज प्लान काफी पसंद आ रहे है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.