ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

0


वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में स्थित डॉक्टर लाउंज में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

पिछले आधे दशक से बीएचयू में आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर का नेतृत्व समाजसेवी योगी प्रवीण राय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एसएन शंखरवार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बीएचयू), राजेश सिंह (संयुक्त आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी), सत्यम मोहन (सीईओ, कैंटोनमेंट) और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमित नंदनधर द्विवेदी (विख्यात रेडियोलॉजिस्ट, बीएचयू), डॉ. आरएन चौरसिया (विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट, बीएचयू), डॉ. अरुण सिंह और डॉ. संजय यादव (आर्थोपेडिक, बीएचयू) उपस्थित रहे।हर वर्ष 4 जुलाई को योगी प्रवीण राय के नेतृत्व में सैकड़ों युवा रक्तदान में भाग लेते हैं। इस अवसर पर योगी प्रवीण राय ने कहा, “रक्तदान महादान है। मेरा प्रयास है कि रक्त के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपने प्रियजनों से वंचित न हो। मैं हर संभव मदद के लिए तत्पर रहता हूँ।”

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
 

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के सचिव मनीष तिवारी राधे ने कहा, “हम यह कार्यक्रम जनसेवा के उद्देश्य से आयोजित करते हैं। हमारा संगठन भविष्य में इसे और वृहद स्तर पर आयोजित करेगा।”प्रवीण राय ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 10 वर्षों से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस बार शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा, “हमारे सभी भाई और छात्र इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। यह रक्तदान शिविर तब तक जारी रहेगा, जब तक लोग रक्तदान करते रहेंगे।”कार्यक्रम में राहुल राय, प्रिंस सिंह, अभिषेक चौहान, बादल तिवारी, हर्ष राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर








Leave A Reply

Your email address will not be published.