जीआरपी ने बरामद किया खोया हुआ कैरी बैग, यात्री को लौटाया गया सामान
वाराणसी। रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्मों पर सुरक्षा बढ़ाने तथा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी कैण्ट, वाराणसी पुलिस टीम ने आज एक खोया हुआ कैरी बैग बरामद किया।
सूचना के अनुसार, नन्हेलाल दूबे पुत्र गिरीजाशंकर दूबे निवासी लखापुर, जिला जौनपुर ने दिनांक 19.09.2025 को सुबह 12:05 बजे थाना को सूचित किया कि उनका कैरी बैग खो गया है। कैरी बैग में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य महत्वपूर्ण कागजात और लगभग 4,000 रुपये नगद रखे हुए थे।
इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह और कांस्टेबल संगम सिंह ने प्लेटफार्म नं. 01 पर कार्रवाई करते हुए उक्त कैरी बैग बरामद किया।
बरामद कैरी बैग को संबंधित व्यक्ति नन्हेलाल दूबे को थाने में बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया। बैग लौटने पर श्री दूबे अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने जीआरपी कैण्ट वाराणसी पुलिस की टीम की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।
कैरी बैग बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजोल नागर, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह, कांस्टेबल संगम सिंह शामिल रहे।