नई लाईटों की खरीददारी हेतु मंत्री से मिलकर मांगा मार्गदर्शन

0

Ara Mayor representative: महापौर के प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्र से की मुलाकात

  • हाइलाइट्स: Ara Mayor representative
    • कंपनी द्वारा लगाये गये लाईट मरम्मती नहीं होने हो चुके खराब
    • कंपनी के शेष बचे हुए रुपये का भुगतान नहीं करने का किया अनुरोध

बिहार (भोजपुर)। आरा नगर निगम में नई लाईटों की खरीददारी हेतु मार्गदर्शन देने के संबंध में महापौर इंदु देवी के प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं उनके पुत्र प्रतिक राज ने सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्र से मुलाकात की।

इस दौरान महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज ने मंत्री से कहा कि विभाग द्वारा ईईएसएल कंपनी को आरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डों में एलईडी लाईट लगाने एवं उसकी मरम्मति करने की जिम्मेवारी दी गई है। इस कार्य हेतु कंपनी को नगर निगम के स्तर से अब तक उनसे प्राप्त विपत्र के आधार पर भुगतान किया जाता है।

एकरारनामा के अनुसार कंपनी द्वारा मरम्मति कार्य में काफी लापरवाही बरती जा रही है तथा कार्य संतोषप्रद नहीं किया जा रहा है। कंपनी द्वारा लगाये गये लाईट मरम्मती नहीं करने के कारण लगभग खराब हो चुके है। इसको लेकर नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा भी आवाज उठाई गई थी।

कंपनी के शेष बचे हुए रुपये का भुगतान नहीं करने का अनुरोध किया गया है। कंपनी के द्वारा समुचित देखभाल नहीं करने के कारण नगर निगम की छवि धुमिल हो रही है।

विदित हो कि विभाग द्वारा पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि जब तक ईईएसएल कंपनी के बकाया विपत्र का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक नई लाईट की खरीददारी नहीं की जा सकती है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से नई लाईटों की खरीददारी करने हेतु मार्गदर्शन देने की कृपा की करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.