Gwalior Diwali Theft: ग्वालियर में 45 लाख का गोल्ड चोरी, संदेही CCTV में कैद, चोरों ने पोस्ट ऑफिस के SPM के घर को बनाया निशाना

0


Gwalior Diwali Theft: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चोरों ने बड़ी वारदात कर दी। जिसमें दिवाली मनाने दतिया गए एक परिवार के यहां से 38 तोला सोना, 150 ग्राम चांदी और नकद समेत लगभग 45 लाख रुपए की चोरी कर ली।
घटना दर्पण कॉलोनी में पोस्ट ऑफिस के एसपीएम (शॉर्टिंग पोस्टमैन) बसंत भारद्वाज के घर की है। चोरी का पता परिवार के घर लौटने पर चला।

चोरी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 2.32 बजे हुई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच की और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। टीआई थाटीपुर विपेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटना दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश जारी है।

Gwalior Diwali Theft: ग्वालियर में 45 लाख का गोल्ड चोरी, संदेही CCTV में कैद, चोरों ने पोस्ट ऑफिस के SPM के घर को बनाया निशाना
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। लाल घेरे में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

लॉक तोड़कर तिजोरी उखाड़ी

एसपीएम बसंत भारद्वाज का घर थाटीपुर दर्पण कॉलोनी अटल पार्क के पास है। परिवार दीपावली मनाने दतिया के सेवढ़ा गांव गया था। घर में लॉकिंग सिस्टम था, लेकिन चोरों ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर तिजोरी उखाड़ ली। घर में सामान बिखरा मिला।

45 लाख की चोरी

ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में पोस्ट ऑफिस के SPM बसंत भारद्वाज के घर से दिवाली की रात चोरी हुई। फरियादी बसंत ने बताया कि चोरी गए गहनों में दो बड़े हार, एक रानी हार, दो मंगलसूत्र, सोने की कंठी, 12 चूड़ियां, छह अंगूठियां, दो बेंदा, सोने की चेन, दो छोटे मंगलसूत्र, दो जोड़ी बृजबाला, एक जोड़ी झुमकी, पांच मोहर और बच्चे की जंजीर शामिल हैं। इसके अलावा तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी पैर पोस, दो जोड़ी बिछिया, दो चांदी की अंगूठी और 55 हजार रुपए नकद भी चोरी हुए। चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत लगभग 45 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये सोना छोड़कर भाग गए

फरियादी ने बताया कि चोर अलमारी के सबसे नीचे रखे सोने को देखकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। CCTV फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो रात 2:32 बजे घर की ओर आए और कुछ देर रुकर चले गए।

पुलिस ने घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के लिए टीम भेज दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  ग्वालियर हाईकोर्ट ने शिक्षक की बर्खास्तगी रद्द की:कहा-सजा गंभीर अपराध की श्रेणी में नहीं, DEO को पुनर्विचार करने का आदेश

MP Carbide Gun BanMP Carbide Gun Ban

MP Carbide Gun Ban: मध्यप्रदेश में कार्बाइड पाइप गन से करीब 300 लोगों की आंखों को नुकसान होने के बाद प्रशासन के  अफसर जिम्मेदार जागे हैं। जिसके चलते ग्वालियर के बाद अब भोपाल में भी कार्बाइड पाइप गन बेचने, खरीदने और स्टॉक पर पूरी तरह से रोक (Ban) लगा दी गई है। इस मामले में भोपाल एडीएम प्रकाश नायक ने गुरुवार, 23 अक्टूबर की रात में आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.