Gwalior: नाली थी जाम तो फावड़ा लेकर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कचरा निकाला, वीडियो वायरल

0


Gwalior News: ग्वालियर के वार्ड नंबर 16 के रेशम मील क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने देखा कि नालियों में गंदगी है. नालियां जाम हो रही हैं. इसके बाद उन्होंने फावड़ा मंगाया और नाली में से गंदगी निकालने लगे

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फावड़े से नाली साफ की

Gwalior News: मध्य प्रदेश शासन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार वे अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि काम लेकर चर्चा में हैं. सोमवार को ऊर्जा मंत्री ग्वालियर के वार्ड नंबर-16 के रेशम मील क्षेत्र में दौरे पर थे. जहां उन्होंने देखा कि नाली जाम है और गंदगी भरी है तो खुद ही फावड़े से साफ करने लगे.

अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

ग्वालियर के वार्ड नंबर 16 के रेशम मील क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने देखा कि नालियों में गंदगी है. नालियां जाम हो रही हैं. इसके बाद उन्होंने फावड़ा मंगाया और नाली में से गंदगी निकालने लगे. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश भी दिए.

‘बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनूंगा’

इससे पहले ऊर्जा मंत्री बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने का प्रण ले चुके हैं. उन्होंने ये फैसला बिजली बचाने के लिए लिया था. उन्होंने कहा था कि इससे रोज आधा यूनिट बिजली बचेगी. वह अपनी बेटी के शादी के दिन भी बिना प्रेस के कपड़े पहनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एयर कंडीशन ना इस्तेमाल करने का प्रण भी लिया था.

ये भी पढ़ें: लीला साहू पर दिए बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज! सीधी सांसद राजेश मिश्रा को पार्टी थमा सकती है नोटिस

कैबिनेट मंत्री ने मंच से झुककर नतमस्तक होकर लोगों को प्रणाम भी किया था. इससे पहले भी उन्होंने नाले की सफाई की थी और अस्पताल में झाडू भी लगा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.