Harda Karni Sena Controversy: करणी सेना मुखिया का ऐलान- इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी लेकिन अभी हरदा न आएं – Bansal news

0


Harda Karni Sena Controversy: हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में पूरे इलाके का तनाव फैल गया है। हरदा से लेकर भोपाल तक इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्थिति की गंभीरता को हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही सीमाएं सील की गईं। करणी सेना पर लाठीचार्ज के बाद प्रदेश का सियासी पारा भी हाई हो चुका है। कांग्रेस अब बीजेपी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह आज बेटे जयवर्धन सिंह के साथ समर्थन देने हरदा आ रहे हैं।

पुलिस हिरासत से बाहर आए जीवन सिंह

करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से हरदा नहीं आने की अपील की है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कहा कि – “हम चार साथियों को रिहा कर दिया गया है, जबकि 54 कार्यकर्ता अभी भी हिरासत में हैं। उम्मीद है कि उन्हें भी आज दिन में रिहा कर दिया जाएगा।”

साथियों से अपील, अभी हरदा न आएं

जीवन सिंह ने प्रदेशभर के करणी सेना कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि- “कोई भी साथी इस समय हरदा न पहुंचे। हम आंदोलन को जारी रखेंगे, लेकिन उसकी नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई न्यायिक और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ी जाएगी। हम ना तो किसी प्रकार की सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे, और ना ही किसी से समझौता करेंगे।” जीवन सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि “हम कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। आंदोलन रुकेगा नहीं, लेकिन अब इसे नई रणनीति और तारीख के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।”

खबर अपडेट हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.