Hardoi Private Child Hospital Fire: चाइल्ड अस्पताल में लगी भीषण आग,वार्ड में दो दर्जन बच्च भर्ती थे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हाइलाइट्स
- वार्ड में दो दर्जन बच्च भर्ती थे
- वार्ड में 17- 18 बच्चे थे भर्ती थे
- अस्पताल के बेसमेंट से उठा था धुंआ
Hardoi Private Child Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्राइवेट बच्चों के अस्पताल में अचानक आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग की खबर ने पूरे अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आगजनी की घटना हुई है, उसमें दो दर्जन से अधिक बच्चे भर्ती थे। सभी बच्चों को वार्ड से बाहर निकाल लिया गया है। घटना प्राइवेट चाइल्ड हॉस्पिटल की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल का है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगे हुए हैं, हालांकि अभी तक किसी जान माल के हानि की खबर नहीं आई है।
कैसे लगी आग
बुधवार शाम को 4 बजे के अस्पताल में सभी कर्मचारी और मरीज के परिजन अपने काम काज में थे तभी परिसर में धुआं उठने लगा, और लोग आग- आग चिल्लाने लगे। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है, अस्पताल प्रशासन इसकी मूल वजह तलाश रहा है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में है। आग लगने की सूचना आग की तरह फैल गई, लोग आग का जायजा लेने के लिए अस्पताल के बाहर रेलिंग पर लटके दिखे।
यह भी पढ़ें: LU PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, इग्जाम से पहले देखें निर्देश
अस्पताल के बेसमेंट से उठा था धुंआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देकर बताया कि आग का धुंआ अस्पताल के बेसमेंट से उठा था। इसके बाद आग ने फिर आग पहली मंजिल की तरफ़ बढ़ने लगी। धुंआ देख लोगों में दहशत का माहौल हो गया, कहीं से लोगों ने बांस सीढ़ी लगाई और लोग उससे उतरने का प्रयास करने लगे। जिन्होंने धोती पहनी हुई थी, उन लोगों ने अपनी धोती उतार दी धोती की वे लोग रस्सी बनाने लगे और मरीजों को बाहर निकाला।
क्या कह रहा है अस्पताल प्रशासन
अस्पताल प्रशासन की कर्मचारी अर्पणा गुप्ता ने जानकारी देकर कहा कि शाम 4 बजे अस्पताल के बेसमेंट में आगजनी हुई, वार्ड के अंदर करीब 17 से 18 बच्चे भर्ती थे, ये सभी बच्चे ऑक्सीजन पर थे, जैसे ही अस्पताल प्रशासन को आग लगे की खबर मिली है, मौके पर सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद गंभीर बच्चों को निर्मल नर्सिंग होम में डॉक्टर आरके गुप्ता की देखरेख में ट्रांसफर किया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हमारे स्टाफ ने हरसंभव मदद की।
U PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परास्नातक (Postgraduate) और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें