Haryana CET पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी हर महीने 9000 रुपये आर्थिक मदद
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। जिन युवाओं ने CET (Common Eligibility Test) पास की है और नौकरी के इंतजार में हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब CET पास करने के बाद यदि अभ्यर्थी को एक साल तक नौकरी नहीं मिलती है तो सरकार उसकी आर्थिक मदद करेगी।
हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती प्रक्रिया में CET अनिवार्य कर दी गई है। ग्रुप-C पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा होती है — प्री और मेन्स, जबकि ग्रुप-D पदों के लिए सिर्फ एक परीक्षा से चयन होता है। अब तक HSSC द्वारा ग्रुप C और D दोनों के लिए CET आयोजित की जा चुकी है और इनके आधार पर कई नियुक्तियां भी हुई हैं।
हाल ही में ग्रुप-C CET 2025 की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है और अब उम्मीदवार इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि CET पास करने वाले अभ्यर्थियों को 9,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। यदि उम्मीदवार CET पास करने के बाद एक वर्ष तक नौकरी नहीं पा सका तो अगले दो वर्षों तक सरकार की ओर से यह आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस राहत योजना को अब CET भत्ता योजना के नाम से देखा जा रहा है और यह अगली CET परीक्षा के बाद लागू होगी। इस कदम का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक सुरक्षा देना है ताकि वे तैयारी जारी रख सकें और उनकी बुनियादी जरूरतों में बाधा न आए।
सरकार के इस फैसले को युवाओं के हित में बड़ा निर्णय माना जा रहा है और इससे हजारों उम्मीदवारों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।