प्रजापति समाज के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 हजार गांवों में मुफ्त जमीन देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़ | रविवार को हरियाणा के भिवानी में राज्यस्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस समारोह में उनके साथ लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, स्थानीय बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा दक्ष ने हमें सिखाया है कि एक समाज का संगठित निर्माण कैसे होता है. हमें इस बात की खुशी हैं कि मनुष्यों में कलाकार के रूप में दक्ष प्रजापति हुए हैं. मैं यहां उपस्थित सभी लोगों को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती की शुभकामनाएं देता हूं.
प्रजापति समाज को मिलेगी मुफ्त जमीन
सीएम नायब सैनी ने प्रजापति समाज के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार गांवों में प्रजापति समाज के लोगों को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी. वहां प्रजापति समाज को खसरा नंबर सहित जमीन की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. भिवानी में 105 गांवों में जनसंख्या के अनुसार 5 एकड़ जमीन प्रजापति समाज को दी जाएगी.
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सूक्ष्म उद्यम शुरू करने वालों को हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके तहत, प्रदेश के B, C और D श्रेणी के ब्लॉकों में मशीनरी तथा भवन निर्माण में किए गए पूंजीगत निवेश में 15% की दर से पूंजीगत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.
शादी में मिलेंगे 51 हजार रुपए
7 वर्षों के लिए सावधि ऋण और 7% या उसके भीतर 8 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जायेगी. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा BPL परिवार की बेटी की शादी के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है.