हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, खेतों में सौर ऊर्जा से चलेगी ट्यूबवेल; जानें खासियत

0

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने कृषि आधारित ट्यूबवेल कनेक्शनों को बिजली से सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करने की दिशा में एक नई योजना बनाई है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के सभी नलकूपों को चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएं. यानि सोलर पैनल से उत्पादित हुई बिजली इन ट्यूबवेल कनेक्शनों पर सप्लाई की जाएं.

हर जिले में चिह्नित करें जगह

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा बिजली उत्पादन निगम हर जिले में कम से कम दो कृषि फीडरों के सौरकरण के लिए 5- 5 एकड़ के स्थानों को चिह्नित करे, जहां सोलर पैनल स्थापित कर कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति दी जा सके. इससे दूसरे राज्यों या किसी प्राइवेट कंपनी से बिजली खरीदने पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

पंचकूला में लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट

मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार को चंडीगढ़ दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) के तहत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में उर्जा एवं बिजली मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पंचकूला जिले के रायवाली गांव में स्थित 220 kV सब स्टेशन के निकट गन्नी खेड़ा ग्राम पंचायत की लगभग 300 एकड़ भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाए. इस प्लांट से जिले के सभी कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति संभव हो सकेगी. इसी तरह की योजना अन्य जिलों के लिए बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि खेतों में किसानों को सस्ती दरों पर बिजली आपूर्ति के लिए बड़े स्तर पर सब्सिडी का आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है. ऐसे में समय की मांग को देखते हुए इस तरह की योजनाओं को क्रियान्वित करना ही होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.