Haryana News: मऊ से 70 साल का बुर्जुग लापता

0

 

Haryana News पाटोदी: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा से सटे गुरूग्राम  (Gurugram news) में मऊ के रहने वाला कृष्ण कुमार बुधवार शाम को घ्र से लापता हो गया है। वह मानसिक रूप से अक्षम है।

बत दे मऊ के रहने वाला कृष्ण कुमार अचानक अपने घर से लापता हो गए है। जब वह रात को घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। Haryana News

परिजनो ने बताया कि कृष्ण कुमार के हाथ पर नाम और पता भी लिखा हुआ है यदि किसी को दिखाई दे  mobile: 9582080062 #9812183205 कॉल करके बताए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.