HARYANA NEWS: शिक्षकों और प्रबंधन पर लटकी तलवार, 18 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी पास नहीं ?

0

 

HARYANA NEWS: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम पर स्कूल संचालक खूब वाह वाह लूट रहे है। एक बडा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पाया कि हरियाण के 18 स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा, यानी इन स्कूलों का एक भी छात्र परीक्षा में पास नहीं हो सका।

बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12 वी कक्षा का परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। बोर्ड के बारहवीं के स्कूल वाईज नजर डाली हो हरियाणा में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जिनका परीक्षा परिणाम शून्य है, इतना ही नहीं कई स्कूल ऐसे भी हैं जो 35 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। बोर्ड ने ऐसे 100 सरकारी स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। ताकि इन पर कार्रवाई की जा सकें  HARYANA NEWS

पढाई कम राजनीति ज्यादा: सरकारी स्कूल आजकल राजनीति के अखाडे बने हुए है। अभिभावकोंं का कहना है जिस स्कूल में एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ उस स्कूल स्टाफ पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए।मुफ्त में मोटी सेलरी ले रहे टीचरो पर जुर्माना लगाना ताकि वे पढाई पर फोकस कर सके।HARYANA NEWS

बडा खुलासा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 100 ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की गई है, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इन स्कूलों की लिस्ट को शिक्षा निदेशालय को भेजी गई । अब इन स्कूलों के शिक्षकों और प्रबंधन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

अध्यापकों की राजनीति बच्चो पर भारी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से निदेशालय को भेजी गई सूची में प्रदेश के 18 स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट जीरो यानि एक बी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है।HARYANA NEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.