भिवानी | जो भी परीक्षार्थी इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए एक बड़ी खबर है. बता दें कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है. संभावना है कि देर शाम या कल सुबह हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा कर दी जाए. यह देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल चंडीगढ़ गए हुए हैं.
रिजल्ट की डबल वेरीफिकेशन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गयी थी. राज्य के 1,434 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गईं थी व इन परीक्षाओं में कुल 5,22,529 स्टूडेंट्स शामिल हुए. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के परिणाम की तैयारी जारी है. जिन बच्चों के 80% से ज्यादा अंक हैं, उनके रिजल्ट की डबल वेरिफिकेशन हो रही है, ताकि कोई कमी ना रहे.
45 दिन में रिजल्ट जारी करने का वादा
जैसे ही रिजल्ट फाइनल होगा इसे जारी कर दिया जाएगा. HBSE अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एग्जाम समाप्त होने के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया था. 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए 12 मई और 15 मई की संभावित तिथियां निर्धारित की गयी हैं. बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि विद्यार्थियों को कॉलेजों में एडमिशन लेने को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएंगी.
इस प्रकार चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट
- 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में दिख जाएंगी.
- यहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
- 12 वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे व सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- अब आप अपने रिजल्ट को देख पाएंगे और इसे डाउनलोड कर पाएंगे.