लैंड स्कैम : इम्तियाज अहमद की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

0

 

Ranchi: सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में आरोपी इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई. मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. एड की ओर से अधिवक्ता एके दास एवं सौरव कुमार ने पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि इस मामले में इम्तियाज अहमद पर एक अन्य आरोपी अफसर अली का सहयोगी होने और पैसे लेनदेन में सहयोग करने का आरोप है. इम्तियाज अहमद 14 अप्रैल 2023 से जेल में है. बरियातू के चेशायर होम स्थित जमीन फर्जीवाड़ा से जुड़े मामले में भी वह आरोपी है, जिसमें उसे जमानत मिल चुकी है.पूर्व में पीएमएलए कोर्ट ने इम्तियाज अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. जिसके बाद उनकी ओर से जमानत के लिए हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. मामले में ईडी द्वारा 10 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जमीन खरीद बिक्री मामले को लेकर बरियातू थाना में अमित अग्रवाल, छवि रंजन आदि के खिलाफ कांड संख्या 141 /2022 दर्ज किया गया है.

लैंड स्कैम: तल्हा खान के बंदी पत्र पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई , जेल अधीक्षक और ईडी से मांगा जवाब

Ranchi. सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी तल्हा खान के बंदी पत्र पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक से  तल्हा खान की कस्टडी रिपोर्ट मांगा है. साथ ही ईडी से  तल्हा खान के खिलाफ दर्ज  की रिपोर्ट मांगा है. एक तिहाई सजा काटने का हवाला देकर तल्हा खान ने जेल से कोर्ट को आवेदन भेजा था. बता दें कि 14 अप्रैल 2023 से तल्हा खान जेल में बंद है. इसी मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन ,राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारी जेल में  बंद हैं. ईडी ने मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.