MP Rain Alert: एमपी में भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, मंडला, डिंडौरी में स्कूलों की छुट्टी
MP Heavy Rain Alert July 2025: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं और मंडला, डिंडौरी तथा टीकमगढ़ में घरों में पानी घुसने की खबरें हैं। मंडला और डिंडौरी जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
4 दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई को राज्य के 28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यहां रेड और ऑरेंज अलर्ट
जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट यानी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों में 200 मिमी (8 इंच) तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट यानी भारी बारिश की चेतावनी है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में 27% OBC आरक्षण पर SC ने सरकार से पूछा-13% पदों पर नियुक्तियों में क्या बाधा?, CS से मांगा एफिडेविट

MP OBC Reservation 2025 Supreme Court Hearing Update: मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में 4 जुलाई, शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…