Himachal: कांगड़ा में दादा और दो पोतों की डूबने से मौत

0

Grandfather And Two Grandsons Died Due To Drowning : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मेले गांव में दादा समेत दो पोतों की डूबने से मौत हो गई है।

उपमंडल धीरा के अंतर्गत आती पंचायत मूंढी के गांव मेले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दादा समेत दो पोतों की डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले गांव में प्रकाश चंद निवासी मेले उम्र लगभग 70 वर्ष अपने दो पोतों जिनकी आयु मात्र 8 वर्ष और 6 वर्ष है, नयूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए और उनके पोते आरुष उम्र 8 वर्ष व तरु उम्र 6 वर्ष उनके साथ चले गए।

प्रकाश चंद खड्ड के किनारे कपड़े धो रहे थे और उनके दोनों पोते खड्ड के पानी में नहाने लग पड़े। नहाते-नहाते न जाने कब वह छोटे बच्चे खड्ड के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको बचाते-बचाते उनके दादा प्रकाश चंद भी गहरे पानी में डूब गए। जिस कारण इन तीनों की दुखद मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे और उनको ढूंढने लगे। इसी दौरान पुलिस चौकी थुरल की टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को ढूंढकर अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.