बरेका में हिंदी निबंध, प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, कर्मियों ने राजभाषा के प्रति दिखाया उत्साह
वाराणसी। बरेका के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को राजभाषा हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरेका के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो राजभाषा हिंदी के प्रति उनके उत्साह को दर्शाता है।
प्रतियोगिता की पहली पाली में हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को दो विषयों में से एक चुनने की छूट दी गई थी। पहला विषय “बरेका की उत्पादन प्रणाली एवं नवाचार की संभावनाएं” और दूसरा “योग, स्वास्थ्य और कार्य सफलता” था। कर्मचारियों ने इन विषयों पर अपनी रचनात्मकता और विचारों को कागज पर उतारा, जिससे राजभाषा के महत्व को रेखांकित किया गया।
दूसरी पाली में वाक् प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागी कर्मचारियों ने “बच्चों की शिक्षा और सोशल मीडिया” तथा “आर्थिक सफलता एवं जीवन संतुष्टि” जैसे समसामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने इन मुद्दों पर गहन चर्चा की और हिंदी भाषा में अपनी अभिव्यक्ति से दर्शकों को प्रभावित किया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन राजभाषा हिंदी को कार्यालयी कार्यों में बढ़ावा देते हैं और कर्मचारियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को राजभाषा सप्ताह की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बरेका प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि हिंदी का प्रयोग और अधिक प्रचलित हो।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/लोको अंकित जैन और उप मुख्य विपणन प्रबंधक अनूप मिश्रा ने निभाई। पूरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।