हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत, हुड्डा- शैलजा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना

0

चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में बहुत बड़े बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच अंदरूनी गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान कुछ अहम फैसले ले सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से विधायक दल का नेता घोषित कर सकता है. यानि विधानसभा चुनाव के 7 महीने बाद हरियाणा कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है.

हाई पावर कमेटी ने खड़गे को सौंपी रिपोर्ट

हरियाणा कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी इस कदर हावी है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के 7 महीने बाद भी कांग्रेस अभी तक अपना नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाई है और न ही नेता प्रतिपक्ष का चयन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए एक हाई पावर कमेटी गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि भुपेंद्र हुड्डा विधायक दल का नेता और कुमारी शैलजा नई प्रदेशाध्यक्ष हो सकती है.

जिला अध्यक्षों को चुनने की प्रक्रिया के साथ पूरी की जायेगी. दरअसल, कांग्रेस पार्टी हरियाणा में जाट और दलित राजनीति के समीकरणों को साधना चाहती है तो वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खेमों में बंटी प्रदेश इकाई में भी आपसी तालमेल बिठाना चाहती है.

12 साल बाद नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति

गुजरात के पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब कांग्रेस हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी केंद्रीय और प्रदेश ऑब्जर्वर नियुक्त कर जमीनी स्तर से फीडबैक के आधार पर राज्य में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी. कांग्रेस के भीतर गुटबाजी का हरियाणा सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां साल 2013 से पार्टी खेमे बाजी के चलते प्रदेश इकाई का गठन पिछले 12 सालों में नहीं कर पाई है.

इसी गुटबाजी से बचने के लिए पार्टी ने गुजरात में एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसमें एक केंद्रीय और तीन प्रदेश ऑब्जर्वर मिलकर जमीनी फीडबैक के आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्त के लिए फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को देंगे और फिर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.