रात में सो रहा था पति, चुपके से प्रेमी को बुलाया घर…मौका देख पत्नी ने उतारा मौत के घाट
CG News: गरियाबंद में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र के कोपरा नगर पंचायत का है. यहां की रहने वाली 30 साल की प्रतिमा साहू अपने 35 साल के पति चुम्मन साहू की गांव के ही रहने वाले प्रेमी दौलत पटेल के साथ मिल कर हत्या कर दी.CG News: गरियाबंद में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र के कोपरा नगर पंचायत का है. यहां की रहने वाली 30 साल की प्रतिमा साहू अपने 35 साल के पति चुम्मन साहू की गांव के ही रहने वाले प्रेमी दौलत पटेल के साथ मिल कर हत्या कर दी.
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
CG News: गरियाबंद में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र के कोपरा नगर पंचायत का है. यहां की रहने वाली 30 साल की प्रतिमा साहू अपने 35 साल के पति चुम्मन साहू की गांव के ही रहने वाले प्रेमी दौलत पटेल के साथ मिल कर हत्या कर दी. 25 जुलाई की रात दौलत ने चुम्मन को खूब शराब पिलाया, जब वह घर लौटा तो उसके साथ साथ आया. पति को नींद लगा ही था कि पत्नी और प्रेमी ने तकिया से गला दबा कर वारदात को अंजाम दिया.
खबर में अपडेट जारी है…