‘मेरे मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे’: युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक पर दिया हैरान कर देने वाला बयान

0

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि इस दौर में उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब पाँच साल तक साथ रहे इस जोड़े को 20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट से तलाक की मंजूरी मिली, जिससे उनकी शादी आधिकारिक रूप से खत्म हो गई।

युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी के आखिरी महीनों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का खुलासा किया

राज शामानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए चहल ने बताया कि शादी के आखिरी महीनों में वह बहुत परेशान थे। उन्हें चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या जैसे खतरनाक विचार आने लगे थे। चहल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में हो रही नकारात्मक बातों ने उनकी हालत और बिगाड़ दी थी। उन्होंने बताया, “मैं एसी में भी कांपता था, पसीना आता था। मैं बहुत डर गया था और क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था।” उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक रूप से ठीक होने के लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी घरेलू टीम से छुट्टी मांगी थी।

चहल ने धनश्री वर्मा से अलग होने की वजह बताई

चहल ने अपनी शादी टूटने की वजह भी साफ बताई। उन्होंने कहा कि दोनों ने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। चहल ने बताया कि उनकी और धनश्री की काम की ज़िंदगी बहुत व्यस्त थी, जिससे एक-दूसरे को समय देना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, “रिश्ता समझौते की तरह होता है। अगर एक नाराज़ हो, तो दूसरे को उसे समझना चाहिए। कभी-कभी दो लोगों की सोच या स्वभाव नहीं मिलते। मैं भारत के लिए खेल रहा था और वह अपने काम में व्यस्त थी। हम एक-दो साल तक ज्यादा मिल भी नहीं पाए।” चहल ने यह भी कहा कि दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन हर किसी की अपनी ज़िंदगी और लक्ष्य होते हैं, और इसे समझना ज़रूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.