ICC Women’s World Cup 2025: यूनिसेफ और आईसीसी ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में दिया समानता का संदेश
हाइलाइट्स
- यूनिसेफ और आईसीसी की साझेदारी
- क्रिकेट फॉर गुड” क्लिनिक: बच्चों के आत्मविश्वास की नई पारी
- लड़कियों की शक्ति और नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण
ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर (Indore) में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (ICC Women’s Cricket World Cup 2025) के दौरान खेल और समाज सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला। 19 अक्टूबर 2025 को भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) यूथ एडवोकेट गौरंशी शर्मा (Gauranshi Sharma) और युवा जलवायु नेता हर्षिता जैन (Harshita Jain) ने फील्ड ऑफिस प्रमुख अनिल गुलाटी (Anil Gulati) के साथ औपचारिक ट्रॉफी वॉक (Trophy Walk) में हिस्सा लिया।

यूनिसेफ और आईसीसी की साझेदारी
खेल से समाज तक यह पहल यूनिसेफ (UNICEF) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council – ICC) के बीच चल रही दीर्घकालिक साझेदारी का हिस्सा है, जिसका मकसद खेल के माध्यम से बाल अधिकार (Child Rights), लैंगिक समानता (Gender Equality) और लड़कियों के सशक्तिकरण (Girls Empowerment) को बढ़ावा देना है।
यूनिसेफ मध्य प्रदेश के फील्ड ऑफिस प्रमुख अनिल गुलाटी ने कहा “खेल में समाज को जोड़ने और हर लड़की-लड़के को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का अवसर देने की ताकत है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा खेलने, सीखने और आगे बढ़ने के समान अधिकार पाए।” गौरांशी, जो डेफलंपिक्स स्वर्ण पदक विजेता (Deaflympics Gold Medalist) हैं, और हर्षिता, जो बाल अधिकारों की सक्रिय समर्थक हैं, दोनों ने इस आयोजन में लड़कियों की शक्ति और नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।

यह भी पढ़ें: एमपी BJP कार्यकारिणी घोषित: खंडेलवाल की टीम में लता वानखेड़े-सुमेर सोलंकी समेत 4 महामंत्री, 9-9 उपाध्यक्ष-मंत्री बनाए गए
“क्रिकेट फॉर गुड” क्लिनिक: बच्चों के आत्मविश्वास की नई पारी
इसी क्रम में इंदौर में आयोजित आईसीसी क्रिकेट 4 गुड (ICC Cricket 4 Good) क्लिनिक ने बच्चों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women’s Cricket Team) की खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt), क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon) और सिनालो जाफ्टा (Sinalo Jafta) ने बच्चों के साथ प्रशिक्षण साझा किया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (Bharat Scouts & Guides), बाल पंचायत (Bal Panchayat) और केयर होम्स (Care Homes) के बच्चों सहित 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने ऑन-फील्ड कोचिंग सत्र (On-field Coaching Session), टीमवर्क अभ्यास (Teamwork Exercises) और नेतृत्व एवं जीवन कौशल (Life Skills) से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लिया। एक आदिवासी छात्रावास की छात्रा ने बताया कि, “इन खेलों से हमें विश्वास और टीमवर्क की ताकत समझ आई, साथ ही यह भी कि हर बच्चा कुछ बड़ा कर सकता है।”
खेल से बदलाव की राह
इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि समावेश (Inclusion), समानता (Equality) और सशक्तिकरण (Empowerment) की राह भी है। यूनिसेफ, आईसीसी और राज्य सरकार की संयुक्त पहल ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी।

बुरहानपुर में गुरुवार, 23 अक्टूबर को केला फसल बीमा योजना में अनियमितताओं को लेकर किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा किया। नाराज किसान कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसमें धक्का-मुक्की के दौरान ASP समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसपी देवेंद्र पाटीदार ने स्थिति संभाली और किसानों से बातचीत की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें