टोल प्लाजा पर चालाकी पड़ेगी महंगी, ऐसी हरकत की तो ब्लैकलिस्ट होगा FASTag

0

नई दिल्ली, FASTag Rules | वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) उन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की योजना बनाई है, जो अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे यानि विंड स्क्रीन पर निर्धारित जगह पर FasTag नहीं चिपकाते है. अब ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्टिंग और FasTag को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

अब नहीं चलेगी चालाकी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कदम से टोल वसूली को आसान और प्रभावी बनाने में सफलता मिलेगी. आने वाले समय में सालाना पास सिस्टम और मल्टी- लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग जैसी नई योजनाएं शुरू की जाएंगी. ऐसे में FasTag की असली पहचान और सिस्टम की विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी हो गया है.

इस फैसले के अन्तर्गत टोल प्लाजा संचालित करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी गाड़ी पर लूज FasTag दिखाई दे तो उसकी तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट करें. इस संबंध में समय पर एक्शन लिया जा सके, इसके लिए NHAI द्वारा एक विशेष email- id जारी की गई है. जैसे ही इस ई- मेल आईडी पर रिपोर्ट मिलेगी, NHAI द्वारा ऐसे FasTag को ब्लैकलिस्ट या हॉट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इस वजह से लिया फैसला

सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कई वाहन मालिक जानबूझकर FASTag को गाड़ी की विंडस्क्रीन (सामने के शीशे) पर नहीं लगाते हैं या हाथ में रखते हैं. इससे सिस्टम की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, जिससे टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी और वाहनों की लंबी कतारें जैसी समस्याएं खड़ी हो जाती है. अब इस कदम के बाद टोल वसूली की प्रक्रिया में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.