प्रमोशन न मिला तो करोड़ों में खरीदी बॉस की कोठी, रिवेंज स्टोरी से हिला इंटरनेट
सोचिए… आपको प्रमोशन से वंचित कर दिया जाए और आप उसका बदला इस अंदाज में लें कि पूरी दुनिया देखती रह जाए। वॉल स्ट्रीट के अरबपति निवेशक और कैरोलाइना पैंथर्स के मालिक डेविड टेपर ने ऐसा ही किया और अब उनकी ये बदले की कहानी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। Viral News
बॉस ने प्रमोशन नहीं दिया तो बदल दी जिंदगी
साल 1989 वॉल स्ट्रीट का बुरा दौर चल रहा था। उस वक्त डेविड टेपर ने अपने जबरदस्त काम से गोल्डमैन सैक्स जैसी दिग्गज इन्वेस्टमेंट फर्म को उबारने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन जब प्रमोशन की बारी आई तो कंपनी के सीईओ जॉन कोरजाइन ने उन्हें पार्टनरशिप देने से साफ इनकार कर दिया। टेपर ने यह अपमान चुपचाप नहीं भुलाया। उन्होंने गोल्डमैन सैक्स को छोड़कर खुद की हेज फंड कंपनी Appaloosa Management की शुरुआत की और ये फर्म धीरे-धीरे वॉल स्ट्रीट की टॉप हेज फंड कंपनियों में शामिल हो गई।
बॉस का घर खरीदा और फिर तोड़ डाला
लेकिन टेपर की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। करीब दो दशक बाद, 2010 में उन्होंने अपने पुराने बॉस जॉन कोरजाइन की एक्स-वाइफ से हैम्पटन में स्थित बीच हाउस को 43 मिलियन डॉलर (करीब 358 करोड़ रुपये) में खरीद लिया। इतना ही नहीं, टेपर ने उस शानदार 6,165 स्क्वेयर फीट की प्रॉपर्टी को गिरा दिया और उसी जगह 11,000 स्क्वेयर फीट से भी बड़ी एक नई आलीशान हवेली बनवा दी। इसमें ओशन व्यू, प्राइवेट पूल और टेनिस कोर्ट जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं।
“दुनिया में कभी-कभी इंसाफ होता है…”
जब एक इंटरव्यू में न्यूयॉर्क मैगजीन ने टेपर से पूछा कि क्या उन्होंने ये घर “बदले” के लिए खरीदा, तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा, “आप चाहें तो इसे इस तरह से देख सकते हैं… कभी-कभी दुनिया में थोड़ा-सा न्याय हो जाता है।” टेपर की ये रिवेंज स्टोरी इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि यह सिर्फ पैसे की ताकत की नहीं, बल्कि सफलता, सब्र और सही वक्त पर सही कदम उठाने की मिसाल बन चुकी है। जब किसी ने उनकी काबिलियत पर शक किया, तो उन्होंने जवाब अपने काम और फैसलों से दिया वो भी इतने स्टाइल में कि पूरी दुनिया देखती रह गई। Viral News