India A में धमाका किया तो मिल जाएगा इनाम – लीड्स टेस्ट में पहली बार पहन सकते हैं भारत की टेस्ट जर्सी

0

India A: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलना है जिसके लिए इंडिया ए (India A) टीम के 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है.

मैनेजमेंट ने खास तौर पर उन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो पिछले कुछ सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. कई खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का करने का मौका भी मिला, पर इस वक्त हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने अगर इंडिया ए के लिए कमाल दिखाया तो सीधे लीड्स टेस्ट में भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है.

India A में कमाल करने का मिलेगा इनाम

इंडिया ए (India A) सिलेक्शन के साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि उन खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया गया है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में दमदार खेल दिखाया, जिसमें एक नाम साईं सुदर्शन का भी शामिल है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले अभ्यास का मौका मैनेजमेंट द्वारा दिया जाएगा, जिससे कि वह वहां की परिस्थितियों में पूरी तरह से ढ़ल जाए.

जिस तरह से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से धमाल मचाया है, अगर वही प्रदर्शन वो जारी रखते हैं, तो यह तय है कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ जो सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलेंगे, उसमें इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जहां इस खिलाड़ी के पास अंग्रेजी परिस्थितियों में सीनियर टीम में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का एक बेहतरीन मौका है.

लीड्स टेस्ट में भारत की जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी

India A

भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने जो टीम ए (India A) का ऐलान किया है उसमें कई खिलाड़ियों के पास दमदार प्रदर्शन कर आगे के लिए मौका हासिल करने का बेहतरीन अवसर है. आपको बता दे कि साई सुदर्शन ने अपने बेहतरीन खेल से जिस तरह से क्रिकेट मैनेजमेंट को प्रभावित किया है, अगर इंडिया ए टीम के लिए वह अपने इसी लय में नजर आते हैं तो यह स्पष्ट है कि 20 जून से खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में उन्हें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इस खिलाड़ी के अंदर यह काबिलियत है कि वह भारत के लिए बड़ी-बड़ी पारी खेले. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसका सुदर्शन भरपूर रूप से फायदा उठाना चाहेंगे.

इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए (India A) का कप्तान बनाया गया है जहां इस सीरीज में रन बनाने से सीनियर टीम के नियमित खिलाड़ियों का टेस्ट से पहले मनोबल बढ़ेगा, जबकि अन्य स्टार खिलाड़ियों को निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह भी मिल सकती है. भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने यह साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि वह सीनियर खिलाड़ियों की ओर नहीं देख रही है.इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर जैसे कई खिलाड़ियों को मौका मिला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.