जॉब के साथ करना चाहते है MBA, तो IGNOU के इस कोर्स में लें एडमिशन
नई दिल्ली | ऐसा माना जाता है कि अगर आप MBA कर लेते हैं, तो आपको शानदार सैलरी पैकेज और बेहतरीन करियर ग्रोथ मिलता है. कई बार ज्यादा फीस और कठिन एडमिशन प्रक्रिया के चलते काफी लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. इसके साथ- साथ दूसरी चुनौती यह भी है कि अगर आप जॉब में है, तो जॉब के साथ किस प्रकार पढ़ाई करें. ऐसे में IGNOU आपके लिए आपकी समस्या का समाधान लेकर आया है.
जनवरी और जुलाई में लें एडमिशन
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी आपको कम फीस में घर बैठे MBA ऑफर करती है. यानी कि इग्नू से आप बेहद कम फीस में घर बैठे ही एमबीए कर सकते हैं. यहां 2 साल का एमबीए पूरा करने के लिए अधिकतम 5 साल मिलते है. इग्नू आपको ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट में एमबीए ऑफर करता है. इग्नू के बाकी कोर्स की तरह इसमें भी एडमिशन साल में 2 बार जुलाई और जनवरी सेशन में लें सकते है.
अन्य जानकारी
इग्नू के एमबीए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट की फीस की बात करें, तो यह लगभग 50 हजार रुपये है. इसे भी आप सेमस्टर वाइज चुका सकते है. किश्तों की राशि और जमा करने की अवधि सहित फीस से संबंधित डिटेल जानकारियां इग्नू की आधिकारिक वेबसाईट पर मौजूद है. स्टूडेंट यहां से सारी जानकारी देख सकते हैं. अगर इस बारे में बात करें कि कौन इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है, तो बता दें कि कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है.
किस प्रकार होता है एडमिशन
ग्रेजुएशन में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 50% और आरक्षित वर्ग 45% अंक लेने होंगे. दाखिले के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है. एमबीए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में एडमिशन इग्नू की तरफ से आयोजित ओपनमैट (OPENMAT) प्रवेश परीक्षा के जरिये होता है. प्रवेश परीक्षा साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में आयोजित होती है.