Darbhanga में मुखिया पर लोहे की रॉड से वार – पूजा करके लौट रहे थे-घेरकर हमला

0

राजनीति या रंजिश? दरभंगा में पंचायत मुखिया पर हमला, हाथ टूटा – हालत गंभीर। बाइक से लौट रहे मुखिया पर हमला, लोहे की रॉड से वार – पूजा करके लौट रहे थे मुखिया, गांव में घेरकर किया हमला – सिर और हाथ में गंभीर चोटें। दरभंगा के घनश्यामपुर में मुखिया पर हमला, घेरकर पीटा, डीएमसीएच में भर्ती! जानिए कौन हैं आरोपी, क्यों हुआ हमला – FIR दर्ज@घनश्यामपुर-दरभंगा,

रंगदारी में मुखिया जी पर हमला

दरभंगा में मुखिया पर हमला। फेंकन कमाती पर लोहे की रॉड से हमला। रसियारी पंचायत विवाद। घनश्यामपुर थाना में एफआईआर। रंगदारी मांगने का आरोप।

दरभंगा के रसियारी पंचायत के मुखिया फेंकन कमाती पर लोहे की रॉड से हमला, हाथ टूटा, डीएमसीएच रेफर

घनश्यामपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स| रसियारी पंचायत के मुखिया फेंकन कमाती पर बुधवार को बाबा दुल्हेश्वरनाथ मंदिर से पूजा कर लौटते समय दुर्गा स्थान के पास हमला किया गया। मुखिया ने दो नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ घनश्यामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लोहे की रॉड से हमला, हाथ टूटा

मुखिया फेंकन कमाती ने बताया कि वह पवन यादव के साथ बाइक से मंदिर से लौट रहे थे, तभी गांव के दिलीप झा, वरुण झा और उनके साथ मौजूद दो-तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड से सिर और बाएं हाथ पर हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया।

डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। अस्पताल में हाथ का प्लास्टर किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

रंगदारी मांगने का भी आरोप

मुखिया फेंकन कमाती ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनसे रंगदारी भी मांगी थी और जब उन्होंने विरोध किया तो जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस जांच शुरू, प्राथमिकी दर्ज

घनश्यामपुर की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा शेल ने बताया कि मुखिया के बयान के आधार पर दिलीप झा, वरुण झा व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.