दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस यात्रा के लिए बनवाना होगा सहेली स्मार्ट कार्ड, रहेगी यह शर्तें
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नवनिर्वाचित BJP सरकार ने आम आदमी पार्टी की महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री बस सफर की योजना में बदलाव करने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत, दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर के लिए गुलाबी टिकट दी जाती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार ने इसकी जगह पर सहेली स्मार्ट कार्ड लांच करने की योजना बनाई है.
क्या है सहेली स्मार्ट कार्ड?
दिल्ली की पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार ने सभी महिलाओं के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई थी. इसके तहत, महिलाओं को यात्रा करने के दौरान कंडक्टर द्वारा गुलाबी टिकट दिया जाता था. बाद में टिकट के हिसाब से सरकार डीटीसी को भुगतान करती थी, लेकिन अब बीजेपी सरकार सहेली स्मार्ट कार्ड लेकर आ रही है.
महिलाओं और ट्रांसजेंडर को एक बार यह स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा और बस में यात्रा के दौरान कंडक्टर को दिखाना होगा. यह एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) होगा, जो दूसरे मेट्रो- रैपिड ट्रेन में भी चलेगा. हालांकि वहां फ्री यात्रा का लाभ नहीं मिलेगा. इस कार्ड की पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी और महिलाओं को बार- बार टिकट खरीदने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.
भाजपा सरकार दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए लेकर आ रही है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’।
इस कार्ड के माध्यम से DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी,यह योजना महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को सुरक्षित, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में… pic.twitter.com/T2qDBgpu5E
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 8, 2025
इन महिलाओं को मिलेगा स्मार्ट कार्ड
- सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए वार्षिक आमदनी की कोई लिमिट नहीं होगी.
- 12 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के स्मार्ट कार्ड बनेंगे.
- दिल्ली की स्थाई महिलाओं को ही इस कार्ड की सुविधा का लाभ मिलेगा.
सहेली स्मार्ट कार्ड बनने की प्रकिया
- दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के आधिकारिक पोर्टल पर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस बैंक से कार्ड बनवाना है, उसका चुनाव करना होगा.
- बैंक जाकर आधार कार्ड के जरिए KYC की प्रक्रिया होगी.
- इस प्रक्रिया के पूरी होने पर बैंक की ओर से सहेली स्मार्ट कार्ड घर के एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.
- सहेली स्मार्ट कार्ड मिलने के बाद उसे एक्टिव करना होगा.
- डीटीसी के Automatic Fare Collection System (AFCS) के जरिए यह एक्टिव होगा.
- एक्टिव होने के बाद यह बसों में काम करने लगेगा.
- लाभार्थी महिलाएं इसे मेट्रो कार्ड की तरह टॉप- अप भी कर दूसरी जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
जरूरी दस्तावेज
- दिल्ली की स्थायी नागरिकता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो