हरियाणा में हैवानों का तांडव, युवक को उल्टा लटकाकर 3 घंटों तक किया टॉर्चर, जबरन पिलाया अपना पेशाब

0

Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में आए दिन क्राइम की खबरे सामने आ रही है। कुछ गुंडों द्वारा किसी लड़के की तो किसी महिला की पिटाई के खबरे आती रहती है। साथ ही लोगों के शोषण और पेशाब पिलाने जैसी खबरे आम जनता को झकझोर कर रख देती है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद (Faridabad) में राह चलते लोगों से मारपीट व पैसे छीनने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन मारपीट कर पैसे छीनने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना अब सामने आ रही है।

फरीदाबाद में दलित युवक की पिटाई

ऐसी ही एक घटना में जातिगत रंजिश के चलते चार युवकों ने फरीदाबाद (Faridabad) सुभाष कॉलोनी की डिस्पेंसरी में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक के साथ मारपीट की। उन्होंने युवक की न केवल पिटाई की बल्कि उसके बाल, मूंछ व भौंहें भी काट दीं। उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित की जेब से तीन हजार रुपये भी छीन लिए। जब ​​चचेरा भाई पहुंचा तो साहिल की हालत देखकर दंग रह गया।

दलित युवक की पिटाई कर सिर किया मुंडन

Faridabad

फरीदाबाद (Faridabad) के सुभाष कॉलोनी निवासी सूरज ने आदर्श थाने में दी शिकायत में बताया कि उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके चचेरे भाई साहिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। सूचना मिलने पर वह 16 जून को साहिल से मिलने उसके घर गया। वहां देखा तो उसकी हालत काफी खराब थी और वह दर्द से कराह रहा था। उसके शरीर में कई जगह से खून निकल रहा था।

पीड़ित लड़के को पिलाया गया पेशाब

Faridabad

पीड़ित ने बताया कि जातिगत रंजिश के चलते उसे घर से बुलाकर ले गया और यह कहकर ले गया कि उसका दोस्त उसे बुला रहा है। वह उसे सरकारी डिस्पेंसरी में ले गया। वहां पहले से ही ठाकुर पंकज, दीपांशु और तौफीक मौजूद थे। इन लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा। उसके बाल, मूंछ और भौंहें काट दीं। उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया था। साथ ही उसे पेशाब भी पिलाया गया था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

Faridabad

एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी महेश श्योराण का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पीयूष, दीपांशु और तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर पंकज अभी फरार है। आरोपियों ने बदला लेने के लिए दोनों की पिटाई की। मारपीट के दौरान ठाकुर वहां से भाग गया। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.