MP: इंदौर में सिपाही ने गोली मारकर सुसाइड किया, 8 दिन पहले पत्नी घोर छोड़कर चली गई थी, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

0


अधिकारियों का कहना है कि 8 दिन पहले सिपाही कि पत्नी घर छोड़ चली गई थी. खुदकुशी का वह भी एक कारण हो सकता हैं. डेढ़ साल पहले सिपाही ने लव मैरिज की थी.

इंदौर में सिपाही ने गोली मारकर सुसाइड किया.

Indore Policeman Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिपाही ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिसकर्मी का नाम अनुराग भाबोर (32) है. अनुराग मूसाखेड़ी का रहने वाला था. द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार अनुराग करीब ढाई महीने पहले ही सराफा थाने से द्वाकापुरी थाने पर आया था. कल उसकी ड्यूटी रात 10 बजे से आज सुबह 8 बजे तक थाने के एक अन्य सिपाही मोहित के साथ था. दोनों दिग्विजय मल्टी में बने क्वार्टर में थे. सुबह करीब 5 बजे अनुराग ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनकर मोहित जब चौकी में पहुंचा तो खून से लथपथ अनुराग पड़ा था. जिसके बाद मोहित ने अनुराग की खुदकुशी की खबर तत्काल थाने में दी.

8 जिन पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई थी

अधिकारियों का कहना है कि 8 दिन पहले सिपाही कि पत्नी घर छोड़ चली गई थी. खुदकुशी का वह भी एक कारण हो सकता हैं. घटना के समय अनुराग के साथ सिपाही मोहित भी मौजूद था. उसने बताया कि अनुराग ड्यूटी के दौरान आ रहे फोन कॉल्स रिसीव नहीं कर रहा था. शुरुआती जांच में पत्नी से विवाद की बात सामने आई है. अनुराग की डेढ़ साल पहले लव मैरिज हुई थी. पत्नी रानू धार के माड़व की रहने वाली है. 7 दिन से मायके में ही है. फिलहाल पुलिस इस खुदकुशी पर जांच कर रही है.

IDA की बिल्डिंग में किया सुसाइड

सिपाही ने IDA की बिल्डिंग में सुसाइड किया है. हालांकि ये बिल्डिंग पुलिस डिपार्टमेंट को अलॉट है. आसपास के लोगों कहना है कि सिपाही अनुराग देर रात शादी से लौटे थे. सुबह अचानक पता चला कि सिपाही ने आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें: MP: शिवपुरी में हर्ष फायरिंग का Video, जन्मदिन पर हत्या के आरोपी ने गोली चलाई, लड़के को कार की बोनट पर बिठाकर 8 केक काटे

Leave A Reply

Your email address will not be published.