मुजफ्फरपुर में बागमती की कट-कट, कटरा पर खतरा, पीपापुल ऊब-डूब, अटकीं 16 पंचायतों के लोगों की सांसें…कहीं आफत ना आ जाए?
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर! बागमती के उफान से मुजफ्फरपुर में बढ़ी मुसीबत। 16 पंचायतों का संपर्क टूट ना जाए इसका खतरा साफ हो गया है। लोगों में दहशत है। पीपापुल पर पानी उब-डूब कर रहा है! चार पहिया वाहनों पर रोक तो लगेगी लेकिन लोगों के फंसे जाने का खतरा मंडरा रहा है।@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स
मुजफ्फरपुर के कटरा में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, 16 पंचायतों का संपर्क टूटने का खतरा
मुजफ्फरपुर (कटरा), देशज टाइम्स – बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कटरा प्रखंड के पीपापुल के दोनों ओर पानी चढ़ गया है। फिलहाल दो पहिया वाहनों का आवागमन लोहे की प्लेट लगाकर कराया जा रहा है, लेकिन चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है।
16 पंचायतों का संपर्क कहीं संकट में ना पड़ जाए?
जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो 16 पंचायतों का संपर्क पूरी तरह टूट सकता है।प्रभावित पंचायतों में बर्री, भवानीपुर, गंगिया, अंदामा, बसघट्टा सहित कई इलाके शामिल हैं। संपर्क टूटने पर ग्रामीणों को बेनीबाद होते हुए कटरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ेगा, जिससे 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी।
लोग दे रहे धैर्य और संयम का परिचय
दो पहिया वाहन: लोहे की प्लेट के सहारे सीमित आवाजाही जारी। चार पहिया वाहन: आवागमन पर पूर्ण रोक। ग्रामीणों में चिंता: लगातार बढ़ते जलस्तर से आवागमन और जनजीवन पर संकट गहराने की आशंका।
ग्रामीणों की परेशानी देखी ना जाए
स्थानीय लोगों के अनुसार, पीपापुल के दोनों तरफ पानी भरने से मुख्य मार्ग लगभग बंद हो चुका है। अगर पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो लाखों लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा।