पन्ना में नदियां-नाले उफान पर, तेज बहाव में बहा ई-रिक्शा, चट्टानों में फंसा, बाल-बाल बचे यात्री

0

पन्ना। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उफनती नदियों और नालों ने कई जगहों पर आवाजाही को खतरे में डाल दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पन्ना के मनकी गांव में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ई-रिक्शा पानी के तेज बहाव में बह गया।

नाले को पार करते वक्त बहा ई-रिक्शा, चट्टानों में जाकर अटका

यह हादसा मनकी गांव के पास एक उफनते नाले पर हुआ। ई-रिक्शा सवार चालक ने पानी के बहाव के बीच से रास्ता पार करने की कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि ई-रिक्शा संतुलन खो बैठा और बहते हुए कुछ दूर तक चला गया। नाले में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा आगे जाकर चट्टानों में फंस गया, जिससे वह और आगे नहीं बह सका। इसी का फायदा उठाकर स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और ई-रिक्शा में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ई-रिक्शा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.