मानसून में घर के हर कोने से आ रही है बदबू? ये उपाय अपनाएंगी, तो हर वक्त बनी रहेगी फ्रेशनेस
मानसून का इंतजार हम बेसब्री से करते हैं। बारिश होते ही गर्मी से राहत, सौंधी खुशबू और हरियाली एक अलग ही सुकून देती है। लेकिन इस मौसम में कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। लगातार बारिश होने से घर के आस पास नालियां बहने लगती है, अगर आसपास कूड़े का ढेर लगा हो, तो अजीब सी खराब बदबू आती है। वहीं अगर सीलन हो जाए, तो भी खराब बदबू फैलने लगती है। हर कमरे का यही हाल होता है। धूप की कमी के कारण हर तरफ बदबू फैलने लगता है, जो कि मूड खराब कर देता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो चिंता मत कीजिए हम कुछ नेचुरल उपाय बता रहे हैं, जिससे इंफेक्शन के साथ बदबू भी दूर हो सकती है।
घर के कोने से बदबू आए तो क्या करें?
सबसे पहला का घर का वेंट सही करें। बारिश रुक जाए, तो खिड़कियां और दरवाजे खोल दें। ताजी हवा से नमी और बदबू बाहर निकल जाएंगी। किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें।
अगर आप बाजार वाला एयर फ्रेशनर नहीं खरीदना चाहती हैं, तो आप नींबू और लौंग से फ्रेशनर बनाएं। एक कटोरे में पानी भरकर उसमें एक नींबू निचोड़ दें। कुछ लौंग डालकर उबाल लें। इससे कमरे में छिड़काव करें।
डिफ्यूजर में अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, जैसमिन या लेमनग्रास डालें। यह न सिर्फ पूरे घर में खुशबू देगा, बल्कि एंटी बैक्टीरियल गुण घर में किसी भी तरह के संक्रमण को होने से बचाएगा।
इसके अलावा आप एक कटोरी में भुनी हुई कॉफी बीन्स या कॉफी पाउडर रख दें। इससे भी बदबू दूर हो जाती है।
सिरका और एशेंशियल ऑयल से स्प्रे तैयार करके छिड़काव करें। आधा कप सिरका में आधा कप पानी मिलाएं। अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें। इसे स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें और जहां कहीं से भी बदबू आता है उस जगह पर स्प्रे करें।