MP State Level Competition: खिलाड़ियों के चयन में फर्जीवाड़ा..! दो खेलों में एक ही खिलाड़ी का नाम, ऐसे 12 प्लेयर्स
MP State Level Competition 2025: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के चयन में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। प्रदेश की दो अलग-अलग राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए एक ही प्रतिभागियों के दोनों चयन सूची में नाम दिए गए हैं।
ग्वालियर की संभागीय चयन सूची में ऐसे 12 बालक-बालिका खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिनका ग्वालियर में आयोजित कराते स्पर्धा के लिए भी उन्हीं के नाम का तो चयन किया ही है, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए भी उनका चयन किया गया हैं। इस चयन सूची की आठ सत्यापित प्रतियां सामने आई है, जिसमें दो-दो स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ियों के नाम हैं।
देखें चयन सूची…




खर्च की राशि के बंदरबांट की संभावना
ग्वालियर खेल विभाग से जुड़े सूत्र यह तक बताते हैं कि चयनित खिलाड़ी भोपाल ही नहीं आए है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उन खिलड़ियों को कागजों में उपस्थित दिखाकर, उनके नाम पर सरकार से मिलने वाली खर्च की राशि के बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बंदरबांट का यह खेल लंबे समय से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि यदि फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जाए तो अन्य संभागों की चयन सूची में से भी ऐसे ही फर्जी खिलाड़ी सामने आ सकते हैं!
देखें चयन सूची…




एक टीम में आठ खिलाड़ी, 32 की टीम
भोपाल के एमपी नगर स्टेडियम में 4 अक्टूबर से राज्य स्तरीय गतका और तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जो बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। गतका की प्रत्येक वर्ग की एक टीम में आठ खिलाड़ी होते हैं। इस तरह दो टीम बालक और दो टीम बालिकाओं की होती हैं। इस हिसाब से कुल चार टीम में 32 खिलाड़ी होते हैं। तलवारबाजी की हर संभागीय टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं। तीन टीम लड़कों की और तीन टीम लड़कियों की होती हैं। इस हिसाब से तलवारबाजी में कुल टीम के 72 खिलाड़ियों होते हैं।
दो-दो स्पर्धा में लिए ये चुने गए
17 वर्षीय बालक वर्ग
आर्यन पिता सत्यप्रकाश श्रीवास
प्रशांत पिता मान सिंह राणा
शिवेंद्र पिता बलराम सिंह गुर्जर
चैतन पिता राकेश वर्मा
17 वर्षीय बालिका वर्ग
आयुषी पिता कलम सिंह परमार
कीर्ति पिता सतेंद्र सिंह पाल
कीर्ति पिता शैलेंद्र परिहार
19 वर्षीय बालक वर्ग
चित्रांश पिता रविशंकर श्रीवास
गोविंद पिता बैजनाथ जाटव
अंशु पिता आकाश जाटव
19 वर्षीय बालिका वर्ग
दीक्षा पिता सीताराम रजक
स्वार्थी पिता भूपेंद्र सिंह गुर्जर
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप से बीमार बच्चों की निगरानी करेंगे, नागपुर के अस्पतालों में चल रहा इलाज, अब तक 19 की मौत

MP Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से मासूम बच्चों की बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के प्रयास तेज कर दिए है। पड़ोसी राज्य में नागपुर (Nagpur) के अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की सतत निगरानी की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…