वाराणसी : मिर्जामुराद में जमीन विवाद पर बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर, तीन दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर तीन दिन पूर्व दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दिव्यांग दंपति समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष लगातार थाने का चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की। आखिरकार बुधवार की दोपहर मिर्जामुराद पुलिस ने पांच विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गांव निवासी मधु गुप्ता और उनके पड़ोसी सत्यनारायण गुप्ता के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर तीन दिन पहले दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना में दिव्यांग दंपति मधु गुप्ता और उनके पति मन्नू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उनकी बेटियां श्रेया, साक्षी और आराध्या भी चोटिल हुईं। पीड़ित पक्ष ने घटना के बाद तुरंत थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की।
बुधवार को दबाव बढ़ने पर पुलिस ने अंततः पीड़िता मधु गुप्ता की तहरीर पर विपक्षी सत्यनारायण गुप्ता, मीना गुप्ता, रश्मि गुप्ता, राजनारायण गुप्ता और शकुंतला देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर हस्तक्षेप करती तो विवाद इतना न बढ़ता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।