वाराणसी में शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या, पार्किंग विवाद से उपजा विवाद बना खून-खराबे की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार

0


वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृछाया अपार्टमेंट में बीती रात पार्किंग विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां निजी स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार झा की ईंट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर शिक्षक प्रवीण कुमार झा और अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह, जो एक निजी कंपनी में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) है, के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आदर्श सिंह ने अपने दो दोस्तों – करण गौड़ और सतीश पटेल – को चंदौली से बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर शिक्षक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने प्रवीण कुमार झा को बेरहमी से पीटा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वाराणसी में शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या, पार्किंग विवाद से उपजा विवाद बना खून-खराबे की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में भेलूपुर थाना की पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में महज तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में एडीसीपी काशी जोन सरवण टी ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सभी अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

इस घटना के बाद अपार्टमेंट के लोग दहशत में हैं। मामूली से विवाद के चलते हुई इस निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

देखें वीडियो








Leave A Reply

Your email address will not be published.