IND vs ENG: लॉर्ड्स ने शतक के साथ केएल राहुल ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड, सहवाग और गावस्कर को छोड़ा पीछे
ओपनर KL RAHUL ने साथ मै अपने नाम एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. साल 2000 के बाद राहुल इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले दूसरे विदेशी बने इस रिकॉर्ड में पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर और पूर्व कप्तान ग्रीन स्मिथ है, जिनके नाम 5 शतक है.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन KL RAHUL ने सीरीज का दूसरा शतक जड़ा है. ओपनर KL RAHUL ने साथ मै अपने नाम एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. साल 2000 के बाद राहुल इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले दूसरे विदेशी बने इस रिकॉर्ड में पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर और पूर्व कप्तान ग्रीन स्मिथ है, जिनके नाम 5 शतक है.
राहुल ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड्स
साथ ही लॉर्ड्स के मैदान में यह कारनामा करने वाले केएल राहुल बतौर ओपनर भारत के पहला और दुनिया के चौथे ओपनर बने है. बता दे कि ऐसा कारनामा सहवाग और गावस्कर जैसे सलामी बल्लेबाज भी नहीं कर पाये, यह बात राहुल के लिए एक गौरव की बात होगी. हालांकि राहुल की इस पारी के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए एक नया चैलेंज खड़ा कर दिया है, क्योंकि जायसवाल एक युवा बल्लेबाज है और उन्हें इंग्लैंड के कई दौरे करने का मौका मिलेगा, ऐसे में उनका टारगेट अब बतौर ओपनर चार शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने का रहेगा.
साथ ही स्टेट्स की बात कि जाए तो के एल राहुल ने भारत के लिए कुल 48 मैच बतौर ओपनर खेले है. जहां उन्होंने 2,803 रन बनाए है, 35.03 के एवरेज पर. जिनमें से 7 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है. राहुल का हाइएस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 199 का रहा है. भारत में खेलते हुए केएल ने 15 मैच में ओपन किया जहां उन्होंने 869 रन लगभग 40 के एवरेज पर बनाए है.
देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले मैचों में के एल राहुल और क्या कारनामे दिखते है.
SENA टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
17 – सचिन तेंदुलकर
12 – विराट कोहली
10 – राहुल द्रविड़
8 – सुनील गावस्कर
7 – केएल राहुल*