Independence Day 2025 : रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, बोले- निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बना छत्तीसगढ़
Independence Day 2025: सीएम विष्णुदेव साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. सीएम ने पुलिस ग्राउंड में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.
Independence Day 2025: सीएम विष्णुदेव साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. सीएम ने पुलिस ग्राउंड में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. सीएम अब प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री साय गुरुवार को मरीन ड्राइव में स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए. वहीं बुधवार को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शहीद स्मारक से मरीन ड्राइव तक सीएम तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए.
CM विष्णुदेव साय ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा
आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का दिन है. अंग्रेजी साम्राज्यवाद से लड़ते हुए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें स्वतंत्रता का उजाला सौंपा. आज स्वतंत्रता दिवस की इस प्रभात बेला में हम अपने सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता से नमन करते हैं.
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा को “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” के रूप में मना रहे हैं. मुझे आपसे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम आज के इस शुभ दिन से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं. आप सभी की भागीदारी से हम इस महोत्सव को अविस्मणीय बनाएंगे.
आज का दिन परलकोट विद्रोह के नायकों के पुण्य स्मरण का भी है. देश की आजादी की लडाई में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे गये परलकोट विद्रोह के 200 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज भी शहीद गेंदसिंह की वीरता के किस्से पीढी दर पीढी प्रदेश की जनता उतने ही गौरव भाव से सुन रही है.
निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बना छत्तीसगढ़
उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा राज्य बन चुका है. हमने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू के साथ ही रायपुर में भी इन्वेस्टर्स समिट किये. इन समिट के माध्यम से अब तक 6 लाख 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव हमें मिल चुके हैं. नई औद्योगिक नीति में हम नये जमाने के उभरते हुए उद्योगों को भी विशेष अनुदान दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पहली सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन हमने किया है. लगभग 11 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस यूनिट से हमने चिप निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है.
हम टैक्सटाइल क्षेत्र में संभावनाओं को अवसर में बदलना चाहते हैं. इसके लिए हम नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नॉलाजी का कैंपस स्थापित करने जा रहे हैं. इसकी अनुमानित लागत 271 करोड़ रुपए होगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
हमने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए प्राधिकरण गठन का निर्णय लिया है. यह प्राधिकरण राजधानी क्षेत्र के सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास के लिए कार्य करेगा.
यह प्राधिकरण राजधानी क्षेत्र के लिए योजना बनाने, निवेश को बढ़ावा देने, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के बीच समन्वय तथा शहर के विस्तार को सही ढंग से नियंत्रित करने का भी काम करेगा.
अब जमाना ई-कॉमर्स का है. इसे प्रोत्साहित करने हमारी लॉजिस्टिक नीति विशेष रूप से उपयोगी होगी और प्रदेश में तेजी से इनलैंड कंटेनर डिपो तथा ड्राईपोर्ट में निवेश होगा.