Independence Day 2025: CM मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया, बोले- स्वर्णिम काल में शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए

0


Independence Day 2025: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि जिसको जिस भाषा में समझ आएगा, उसी की भाषा में समझा देंगे

Independence Day 2025: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम मोहन यादव ने फहराया तिरंगा

Independence Day 2025: पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी 15 अगस्त की धूम है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया गया. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया, उसको नमन है. उन्होंने आगे कहा कि जिसको जिस भाषा में समझ आएगा, उसी की भाषा में समझा देंगे.

सीएम ने भारत माता को किया नमन

लाल परेड ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम शौर्य स्मारक गए. जहां उन्होंने भारत माता का नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज शौर्य स्मारक, भोपाल पहुंचकर मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरों को नमन किया.

बीजेपी मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मोहन यादव ने झंडा फहराया और सलामी भी ली. सीएम बीजेपी भी आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस ने यहां ध्वजारोहरण किया. मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय और कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासी देशवासियों को बधाई. सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान दुनिया में स्थान बढ़ रहा है. स्वर्णिम काल में हमें भूलना नहीं है, अमर शहीदों को जिनके कारण से स्वतंत्रता मिली है.

उन्होंने आगे कहा कि लंबा संघर्ष अलग-अलग काल, अलग-अलग साल और समय में स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष किया. राजा भोज से लेकर शंकर शाह, झांसी रानी से लेकर रानी दुर्गावती अवंतीबाई जैसी अमर आत्माओं ने देश को आजाद कराया है.



Leave A Reply

Your email address will not be published.