Indian Hockey 100 Years Celebration: भोपाल-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में हॉकी मैच, खिलाड़ियों का सम्मान
Indian Hockey 100 Years Celebration: भारतीय हॉकी 7 नवंबर 2025 को पूरे 100 साल की हो गई। इसका सेलिब्रेशन हॉकी नर्सरी रहे भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर समेत करीब 45 जिलों में मैच खेलकर और नए-पुराने खिलाड़ियों के सम्मान के साथ मनाया गया। भोपाल में ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम और जबलपुर में रानी ताल स्टेडियम में आयोजन हुए।
राजधानी में भोपाल हॉकी एसोसिएशन के बैनर तले हॉकी की स्वर्ण जयंती मनाई गई। यहां बालक और बालिका मुकाबलों के बाद सभी का सम्मान किया गया। जिसमें कई उम्रदराज खिलाड़ियों से लेकर 6-7 साल के बच्चों तक का स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्टेडियम में मौजूद करीब हर हॉकी खिलाड़ी और प्रेमी का सम्मान किया गया।
देखें, ऐशबाग स्टेडियम में जश्न की तस्वीरें










खबर अपडेट हो रही है…