भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने किंग चार्ल्स III से की मुलाकात, King ने लॉर्ड्स की हार को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों करीबी हार के ठीक बाद पुरुष टीम के कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ी इस मुलाकात के लिए मौजूद थे.
भारतीय टीम से मिले किंग चार्ल्स III
Team India: भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की. यह मुलाकात इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज और हाल ही में समाप्त हुई टी-20 और चल रही वनडे सीरीज (महिला) के बीच हुई है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों करीबी हार के ठीक बाद आज भारत की दोनों टीमों ने किंग से मुलाकात की और किंग ने टीमों से बातचीत की है.
पुरुष टीम के कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ी इस मुलाकात के लिए मौजूद थे. बता दें की भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड का दौरा कर रही है और हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात ही है. कल 16 जुलाई से महिला टीम वनडे सीरीज खेलेगी.
गिल ने मुलाकात पर कही यह बात
शुभमन गिल ने इस मुलाकात को “बेहतरीन” बताया और कहा, “किंग चार्ल्स III से मिलना अद्भुत था. किंग चार्ल्स III ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में हमारा आखिरी बल्लेबाज़ जिस तरह आउट हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. हमने उनसे कहा कि इस मैच का नतीजा किसी भी तरफ़ जा सकता था. उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी.” भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मुलाकात को यादगार बताया. उन्होंने कहा, “किंग चार्ल्स III से मिलना एक बहुत अच्छा अनुभव था. यह उनसे हमारी पहली मुलाकात थी और वे बहुत मिलनसार हैं.”
यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर से लेकर विकेटकीपर जुरेल तक…लॉर्ड्स में भारत की हार के यह रहे कारण
भारत को 22 रन से मिली हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.