ईरान में रह रहा भारत का इकलौता शख्स, जिसने लौटने से किया इनकार, इजरायल के खिलाफ उठाई बंदूक

0

Iran: ईरान (Iran) और इजरायल के बीच पिछले 12 दिनों से चल रहा युद्ध अब खत्म होने वाला है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्धविराम पर सहमति बन गई है. आजकल बहुत कम लोग हैं जिनमें थोड़ी भी इंसानियत बची हुई है. इसी बीच आगे जानते हैं कौन है वो शख्स जिसने भारत लौटने से मना किया?

Iran से भारत लौटने से इनकार

I Ate The Salt Here

ईरान में फंसे भोपाल के निशातपुरा इलाके के निवासी अबरार अली (30) ने युद्ध के बीच में वापस लौटने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे चार साल से वहां रह रहे हैं और ऐसे बुरे वक्त में ईरान (Iran) छोड़कर नहीं जा सकते। मीडिया से बात करते हुए अबरार की मां शाहनूर बेगम ने कहा कि मेरा बेटा अबरार अली ईरान में फंसा हुआ है।

वह चार साल से पढ़ाई के लिए वहां है। जब हमने उसे वापस आने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह अभी वापस नहीं आना चाहता, ऐसे युद्ध के हालात में ईरान के लोग क्या कहेंगे।

Also Read…“अगर टच किया तो 35 टुकड़े कर दूंगी!” सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर बोली दुल्हन, फिर बॉयफ्रेंड के साथ……

“मैनें यहां का नमक खाया”

अबरार ने अपनी मां से कहा- मैंने यहां का नमक खाया है, मैं ऐसे नहीं जाऊंगा। वह ईरान का वफादार है, फिलहाल वह वापस नहीं आ सकता। मैं उसकी मां हूं, मुझे चिंता है लेकिन उसने कहा है कि वह वापस नहीं आएगा, इसलिए मैं उसकी सलामती की दुआ कर रही हूं. उनका कहना है कि वह सुरक्षित हैं और विस्फोट उनके घर से काफी दूर हुआ है।

पीएम मोदी से की अपील

अबरार के परिवार के सदस्य आबिद अली ने बताया कि अबरार मौलाना मौलवियत से जुड़ा पांच साल का कोर्स करने ईरान (Iran) गया है। यह कोर्स पूरा करने के बाद उसे मौलाना की उपाधि मिलेगी। चार साल बीत चुके हैं और एक साल बाकी है. अबरार ने पीएम मोदी से भी अपील की। ​​

मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में मशहूर हैं और अगर वो चाहें तो इस युद्ध को रोका जा सकता है। इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता हूं कि किसी तरह इस युद्ध को रोका जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.