पटना जा रहा इंडिगो का विमान डायवर्ट, बाबतपुर में कराई गई लैंडिंग
वाराणसी। पटना से मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो एयरलाइंस के विमान को डायवर्ट करना पड़ा। विमान की लैंडिंग बाबतपुर एयरपोर्ट पर कराई गई। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान संख्या 6 ई 713 दिल्ली से 175 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर पटना हवाई क्षेत्र में पहुंचा। मौसम खराब होने की वजह से विमान हवा में कई बार चक्कर लगाता रहा, लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
चालक दल द्वारा नजदीरी वाराणसी एटीसी अधिकारियों से संपर्क कर पटना में मौसम खराब होने की जानकारी दी गई। अनुमति के बाद विमान की लैंडिंग बाबतपुर एयरपोर्ट पर कराई गई।