Indigo Flight Cancelled: इंदौर और ग्वालियर में आज इंडिगो की 15 उड़ानें रद्द, एयरलाइन ने कहा- संचालन जल्द होगा सामान्य

0


Indigo Flight Cancelled: मध्य प्रदेश में इंडिगो की फ्लाइटें लगातार प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार (9 दिसंबर) को इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर कुल 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं। यात्रियों को पिछले एक हफ्ते से लगातार असुविधा झेलनी पड़ रही है, क्योंकि सात दिनों में 155 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। हालांकि इंडिगो का कहना है कि संचालन जल्द सामान्य हो जाएगा।

ग्वालियर में दो प्रमुख उड़ानें रद्द

ग्वालियर एयरपोर्ट से आज दो प्रमुख उड़ानें रद्द हुई हैं। मुंबई से ग्वालियर आने वाली और ग्वालियर से मुंबई जाने वाली दोनों उड़ानें इंडिगो ने कैंसिल कर दी हैं। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रीबुकिंग के लिए काउंटर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

ग्वालियर एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें- Minister Brother Ganja Smuggling: गांजा तस्करी करते राज्यमंत्री का भाई अरेस्ट, 46 KG नशे की खेप बरामद, 5 दिन पहले पकड़ाया था जीजा

इंदौर में 13 उड़ानें नहीं होंगी संचालित

इंदौर एयरपोर्ट की स्थिति अभी भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटी है। आज यहां 13 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान दोनों रद्द घोषित किए गए हैं। हालांकि यह संख्या सोमवार (8 दिसंबर) और रविवार (7 दिसंबर) की तुलना में कम है, जब क्रमशः 18 और 24 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, आज मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें सबसे अधिक प्रभावित हैं। पिछले दिनों रद्द हुई पुणे और जयपुर की उड़ानें आज संचालित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro Start Date 21 December: भोपाल में 21 दिसंबर से शुरू होगी मेट्रो, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को दी हेल्पलाइन

प्रबंधन ने बताया कि एयरलाइंस के संपर्क नंबर और एक विशेष हेल्पलाइन जारी की गई है, ताकि यात्रियों को तत्काल जानकारी मिल सके। उनका कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, लेकिन ट्रैवल एजेंटों के अनुसार यात्रियों की परेशानी अब भी खत्म नहीं हुई है और टिकट रीबुकिंग का दबाव बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Narmadapuram Rishwat Case: MP में 40 हजार की रिश्वत लेते कृषि उपसंचालक गिरफ्तार, घूस में 1 लाख रुपए और महंगी शराब की डिमांड

ये फ्लाइट्स कैंसिल…

इंदौर आने वाली इंडिगो फ्लाइट्स

फ्लाइट संख्या कहां आएगी समय
5161 मुंबई (BOM) 07:45
6212 दिल्ली (DEL) 07:05
270 मुंबई (BOM) 16:40
6743 बेंगलुरु (BLR) 18:05
2342 दिल्ली (DEL) 18:55
621 हैदराबाद (HYD) 20:00

इंदौर से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट्स

फ्लाइट संख्या कहां जाएगी समय
6551 मुंबई (BOM) 08:15
6847 दिल्ली (DEL) 07:40
269 मुंबई (BOM) 17:20
6744 बेंगलुरु (BLR) 18:45
2010 दिल्ली (DEL) 19:35
6916 हैदराबाद (HYD) 20:30
6739 बेंगलुरु (BLR) 13:20



Leave A Reply

Your email address will not be published.